ब्रेकिंग न्यूज़
Logo
ट्रेंडिंग

परीक्षा पे चर्चा 2026: 4 करोड़ के पार जाने की उम्मीद

8 जनवरी 2026
|
888
4 करोड़ के पार जाने की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2026 (PPC 2026) को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार रजिस्ट्रेशन ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अब तक 3,80,44,593 से अधिक रजिस्ट्रेशन दर्ज किए जा चुके हैं, जो जल्द ही 4 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकता है।

रजिस्ट्रेशन का ताजा डेटा
अब तक प्राप्त आवेदनों में—
छात्र: 3.53 करोड़ (3,53,70,189),
शिक्षक: 21.84 लाख (21,84,595),
अभिभावक: 4.89 लाख (4,89,809),
इस कार्यक्रम का यह 9वां संस्करण है और इसमें छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों और माता-पिता की भी रिकॉर्ड भागीदारी देखने को मिल रही है।

आवेदन की अंतिम तिथि
परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास सीमित समय बचा है।

खबरे और भी है...