डिजिटल इंडिया की नई पहचान: घर बैठे मोबाइल नंबर बदलना होगा आसान
आधार कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी है कि New Aadhaar App का फुल वर्जन आज लॉन्च किया जाएगा। UIDAI ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (@UIDAI) के जरिए साझा की है।
नए आधार ऐप के फुल वर्जन के आने से लाखों यूजर्स को अब आधार सेवाओं के लिए आधार सेवा केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
घर बैठे बदल सकेंगे आधार से लिंक मोबाइल नंबर
अब तक आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए लोगों को आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता था, जहां भारी भीड़ और लंबा इंतजार आम बात थी। New Aadhaar App के फुल वर्जन से यूजर्स अब घर बैठे ही आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे।
UIDAI के अनुसार, ऐप में लॉगिन कर “Update Aadhaar Details” सेक्शन से मोबाइल नंबर और पता दोनों अपडेट किए जा सकेंगे। सत्यापन के बाद मामूली शुल्क देकर बदलाव पूरा किया जा सकेगा।
पता, नाम और ई-मेल अपडेट की भी मिलेगी सुविधा
नए आधार ऐप में केवल मोबाइल नंबर ही नहीं, बल्कि पता (Address Update), नाम, ई-मेल आईडी, जैसी जानकारियों को अपडेट करने की सुविधा भी मिलने की उम्मीद है, जिससे आधार से जुड़ी कई समस्याएं एक ही प्लेटफॉर्म पर हल हो जाएंगी।








