बेंगलुरु में ड्रग्स नेटवर्क पर बड़ा प्रहार: न्यू ईयर सप्लाई से पहले दो तस्कर गिरफ्तार

बेंगलुरु में पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडीएमए (MDMA) क्रिस्टल की भारी खेप का खुलासा किया है। अशोक नगर थाना पुलिस ने इस ऑपरेशन में दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर 3.2 किलोग्राम MDMA क्रिस्टल जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3.50 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस कार्रवाई से शहर में सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
31 दिसंबर को मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर 2025 को अशोक नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान युवाओं को निशाना बनाकर MDMA ड्रग्स की बड़ी खेप सप्लाई की जाने वाली है। सूचना के आधार पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाने लगी।
श्मशान घाट में छिपाया गया था नशे का जखीरा
पुलिस ने होसूर रोड स्थित हिंदू श्मशान घाट के पास जाल बिछाकर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि ड्रग्स को पुलिस से बचाने के लिए श्मशान घाट में एक कब्र के पास छिपाया गया था। आरोपी की निशानदेही पर वहां से 2.48 किलो MDMA क्रिस्टल बरामद की गई।








