कानूनी विवादों के बीच वृंदावन पहुंचे कुमार सानू: मिला आध्यात्मिक संबल

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर कुमार सानू इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक ओर जहां उनकी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य के साथ बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि का कानूनी मामला चल रहा है, वहीं दूसरी ओर वे आध्यात्मिक शांति की तलाश में वृंदावन पहुंचे और प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज की शरण ली।
कानूनी जंग के बीच अध्यात्म की ओर रुख
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, कुमार सानू ने अपनी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य के खिलाफ 30 लाख रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि रीता ने विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिए इंटरव्यू में उनके खिलाफ झूठे, अपमानजनक और गंभीर आरोप लगाए। सानू ने ऐसे इंटरव्यू हटाने की भी मांग की है। यह मामला उनके तलाक के 20 साल से अधिक समय बाद सामने आया है।
प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात
कानूनी तनाव और निजी विवादों के बीच कुमार सानू वृंदावन स्थित प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने हाथ जोड़कर महाराज से आशीर्वाद लिया और अपना मशहूर गीत ‘तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा’ गाकर सुनाया। महाराज पूरे ध्यान से उनका गायन सुनते नजर आए और उनकी आवाज की सराहना की। सानू ने कहा कि यह गीत माता-पिता, पति-पत्नी और हर रिश्ते पर लागू होता है।









