30 से ज्यादा देशों पर अमेरिका का ट्रैवल बैन: ट्रंप सरकार ने बढ़ाया ट्रैवल बैन का दायरा

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इमिग्रेशन नीति को और ज्यादा सख्त करते हुए अपने ट्रैवल बैन का दायरा 30 से अधिक देशों तक बढ़ा दिया है। इस फैसले के तहत कई देशों के नागरिकों पर पूर्ण प्रतिबंध, जबकि कुछ पर आंशिक यात्रा और वीजा सीमाएं लागू की गई हैं। इसे अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा और कड़ा कदम माना जा रहा है।
ट्रंप प्रशासन का यह फैसला थैंक्सगिविंग वीकेंड के दौरान दो नेशनल गार्ड जवानों पर हुए हमले के बाद और तेज हुआ। इस हमले में आरोपी के अफगान नागरिक होने के बाद अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने वीजा और इमिग्रेशन जांच प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए थे।
किन देशों पर पूर्ण प्रतिबंध?
पहले से ही 12 उच्च-जोखिम वाले देशों पर पूरी पाबंदी लागू थी, जिनमें
अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरीट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल हैं।
अब इस सूची में बुर्किना फासो, माली, नाइजर, दक्षिण सूडान और सीरिया को भी जोड़ दिया गया है। इसके अलावा फिलिस्तीनी प्राधिकरण द्वारा जारी यात्रा दस्तावेज रखने वाले लोगों पर भी पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बहस छिड़ने की संभावना है।
साथ ही, पहले आंशिक प्रतिबंध झेल रहे लाओस और सिएरा लियोन पर अब पूरी तरह रोक लगा दी गई है।









