विश्व असमानता रिपोर्ट 2026: दुनिया की 75% संपत्ति टॉप 10% लोगों के पास, वैश्विक गैरबराबरी नई चरम सीमा पर

नई दिल्ली/पेरिस:
नवीनतम विश्व असमानता रिपोर्ट 2026 के अनुसार, दुनिया में आर्थिक और सामाजिक गैरबराबरी अभूतपूर्व स्तर पर पहुँच चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया की शीर्ष 10% आबादी के पास कुल वैश्विक संपत्ति का 75% हिस्सा है, जबकि निम्न 50% आबादी के पास मात्र 5–6% संपत्ति बचती है। ये आंकड़े इस बात को स्पष्ट करते हैं कि आर्थिक विकास भले ही तेज़ हुआ हो, लेकिन उसका लाभ समान रूप से वितरित नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर असमानता का विस्तार
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक दशक में धनी और गरीब वर्गों के बीच अंतर तेजी से बढ़ा है। आर्थिक महामारी, युद्ध, ऊर्जा संकट और तेजी से बदलती तकनीकी अर्थव्यवस्था ने असमानता को और गहरा किया है।
अमीर देशों में पूँजीकरण, गरीब देशों में संघर्ष
विकसित देशों में कॉर्पोरेट वेल्थ, टेक कंपनियों और फाइनेंस सेक्टर की मजबूत पकड़ ने सबसे ऊपर के वर्ग की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी की। वहीं विकासशील देशों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अवसरों की कमी ने निचले वर्ग को और कमजोर किया।







